महासमुंद। सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरीन डोंगरी में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीमांकन के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार के आदेश पर पटवारी और आरआई की टीम सीमांकन करने पहुँची थी, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अचानक आपत्ति जताई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए।
दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज, एक को सिर में गंभीर चोट
सांकरा पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें हेमंत पटेल को सिर में गंभीर चोटें आने की बात कही गई है। वहीं, दूसरे पक्ष धनुर्जय, सुरेश और बसंत ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद के दौरान एक पक्ष ने पटवारी और आरआई पर भी हाथ उठाया, जिससे माहौल और बिगड़ गया।

प्रशासन की मौजूदगी में गुंडागर्दी, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी होने के बावजूद भी विवाद को समय रहते शांत नहीं कराया जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि कानून की मौजूदगी में इस तरह की गुंडागर्दी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, घटना के बाद से ग्राम लोहरीन डोंगरी में तनाव का माहौल बना हुआ है।
थाना प्रभारी बोले-दोनों पक्ष एक ही परिवार के
थाना प्रभारी राणा सिंह ठाकुर ने बताया कि “दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, जमीन बंटवारे को लेकर आपसी रंजिश के कारण ऐसी स्थिति बनी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।”
यहां देखें सीसी टीवी फूटेज