कोमाखान क्षेत्र में अवैध शराब का खुला खेल! गांवों में ‘ठेका पद्धति’ से बिक रही शराब, उधर पुलिस खाली डिस्पोजल–खाली शीशी ही पकड़ रही

सरकार ने ठेका पद्धति बंद की, लेकिन ग्रामीणों ने अपनाई नई ‘ठेका परंपरा’! कोसमर्रा के बाद अब टोगोंपानी में भी बांटा शराब का ठेका

महासमुंद। कोसमर्रा, टोगोंपानी, बंधापार, सराईपाली, भिलाईदादर, भटगांव समेत महासमुंद जिले के कई गांवों में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो कई जगहों पर तो अवैध शराब दुकान चलाने के लिए ‘ठेका पद्धति’ भी अपनाई जा रही है—जहां ग्रामीण संचालकों को बाकायदा तय राशि देकर शराब बेचने की अनुमति दे देते हैं।

लेकिन दूसरी ओर, कोमाखान थाना पुलिस की कार्रवाई गांवों में जारी इस बड़े अवैध व्यापार की तुलना में बेहद मामूली और ‘प्रतीकात्मक’ ही नजर आ रही है। बीते एक हफ्ते में पुलिस ने जिन कार्रवाइयों को बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज किया है, वे ज्यादातर खाली डिस्पोजल गिलास और खाली 180ml की शराब की बोतलें जब्त करने तक ही सीमित रही हैं।


1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक कोमाखान पुलिस की कार्रवाई — तारीखवार रिपोर्ट

📅 2 दिसंबर 2025 — पानी टंकी के पास कार्रवाई

  • आरोपी: संतोष पटेल (39), निवासी भलेसर

  • मामला: अवैध रूप से शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का आरोप

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास (शराब की गंधयुक्त)

    • 02 खाली 180 ml प्लेन देशी शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: मौके पर गिरफ्तार, मामले के जमानती होने पर रिहा


📅 5 दिसंबर 2025 — NH-353, अन्नपूर्णा ढाबा के पास झोपड़ी में दबिश

  • आरोपी: पिंकु सिंह (38), निवासी गणेशपारा बागबाहरा

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास

    • 02 खाली 180 ml शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: जमानत पर रिहा


📅 6 दिसंबर 2025 — कुलिया पुल के पास अवैध शराब पीने-पिलाने का अड्डा

  • आरोपी: गंगाधर साहू (44), निवासी नावाडीह कसेकेरा

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास

    • 02 खाली 180 ml शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: जमानत पर रिहा


📅 7 दिसंबर 2025 — कांदाजरी नाला, कोमाखान शराब भट्‌ठी के आगे कार्रवाई

  • आरोपी: राकेश जोसेफ (33), निवासी लुकुपाली

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास

    • 02 खाली 180 ml शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: जमानत पर रिहा


📅 7 दिसंबर 2025 — NH-353, कोमाखान चौखड़ी के पास फिर कार्रवाई

  • आरोपी: सुनेर कुमार यादव (24), निवासी सुवरमाल

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास

    • 02 खाली 180 ml शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: जमानत पर रिहा


📅 7 दिसंबर 2025 — घोयनाबाहरा पेट्रोल पंप के पास तीसरी कार्रवाई

  • आरोपी: राजमन प्रजापति (29), निवासी सुवरमाल

  • जब्ती:

    • 03 खाली डिस्पोजल गिलास

    • 02 खाली 180 ml शराब शीशी

  • धारा: 36(C) आबकारी एक्ट

  • स्थिति: जमानत पर रिहा


सवालों के घेरे में पुलिस की कार्रवाई

गांवों में जहां अवैध शराब की आपूर्ति, बिक्री और ठेका प्रणाली खुलेआम चल रही है, वहीं पुलिस कार्रवाइयों में सिर्फ खाली गिलास और खाली बोतलें जब्त होना यह संकेत देता है कि या तो—

  • बड़े कारोबारी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं,

  • या फिर छोटी-मोटी कार्रवाई कर रिकॉर्ड बढ़ाने पर जोर है।

ग्रामीण भी इस पर सवाल उठा रहे हैं कि जहां अवैध शराब की सप्लाई रोजाना चार पहियों और दोपहिया के जरिए गांवों तक पहुंचती है, वहां पुलिस केवल ‘खाली डिस्पोजल’ ही पकड़ पा रही है।

इस वीडियो को देख अंदाजा लगाइए और आप खुद सोचिए

और पढ़ें

महासमुंद पुलिस बना मजाक! 60 रुपए की शराब पकड़ बताई ‘बड़ी दबिश’, उधर गांवों में खुलेआम बिक रही अवैध शराब

सरकार ने ठेका पद्धति बंद की, लेकिन ग्रामीणों ने अपनाई नई ‘ठेका परंपरा’! कोसमर्रा के बाद अब टोगोंपानी में भी बांटा शराब का ठेका

महासमुंद में अवैध शराब ठेकेदारी का नया खेल, प्रशासन मौन! कोसमर्रा के जंगल में धड़ल्ले से बिक रही शराब, ग्रामीणों में आक्रोश

कोमाखान–कोसमर्रा जंगल में फिर शुरू हुआ अवैध शराब कारोबार, ग्रामीणों ने ठेका देकर शुरू की दुकान

कोसमर्रा में पकड़ाया अवैध शराब, दो गिरफ्तार, यहां चल रहा गांव ठेकेदारी, असल गुनाहगार पर्दे के पीछे!

धौराभाठा जंगल में अवैध शराब से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने कहा शराब से पंचायत चुनाव हो रहा प्रभावित!

महासमुंद: अवैध शराब की बिक्री से हड़कंप, गांवों में बनी नई समस्या

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]