अंबानी का ये 10 करोंड की कार, भारत में सिर्फ 3 लोगों के पास

अंबानी

Anant Ambani : मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani की विवाह होने वाली है. जामनगर में हुए प्री वेडिंग फंक्शन में विश्वभर के सेलेब्स और दिग्गज कारोबारी पहुंचे थे. अब जुलाई 2024 में मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरे लेंगे. शादी से पहले अनंत शॉपिंग के लिए दुबई में स्पॉट हुए. अनंत के दुबई में शॉपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस Video में देखा जा सकता है कि अनंत और राधिका वाहनों के काफिले के साथ दुबई के मॉल पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनंत और राधिका शादी की शॉपिंग के लिए दुबई पहुंचे हैं.

अनंत अंबानी के साथ  20 गाड़ियों का काफिला

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. Video में Anant Ambani और राधिका के साथ 20 कारों का काफिला नजर आ जाता है. ओरेंज रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज कार (Rolls Royce Cullinan Black Badge) में अनंत और राधिका सवार होते हैं और आगे-पीछे ब्लैक एसयूवी कारों का काफिला है.  भारी तामझाम के बीच अनंत और राधिका शॉपिंग के लिए दुबई पहुंचे. दोनों दुबई मॉल में नजर आए. उनके साथ भारी सिक्योरिटी और 20 गाड़ियों का काफिला था. वीडियो में सबकी नजर अनंत अंबानी की लग्जरी कार ने खींचा .

Chaitra Navratri 2024: जानें कब से है चैत्र नवरात्र? Know when is Chaitra Navratri?

10 करोड़ का खास कार

मुकेश अंबानी भले ही लो प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीते हो, लेकिन अनंत अंबानी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. अक्सर उनकी लग्जरी घड़ियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. जिस कार में बैठकर अनंत और राधिका दुबई के मॉल पहुंचे उसकी कीमत का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि भारत में केवल तीन लोगों के पास ही वो कार है. रॉल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बेज कार को कंपनी ने साल 2020 में भारत में लॉन्च किया था. भारत में इसकी कीमत टैक्स के साथ 10 करोड़ रुपये है.

केवल तीन लोगों के पास लग्जरी कार

लग्जरी SUE में रॉल्स-रॉयस कलिनन भारत में सिर्फ तीन लोगों के पास है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के अलावा यह कार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और हैदराबाद को कारोबारी नसीर खान के पास है. बता दें कि जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान Anant Ambani की  Richard Mille ब्रांड की घड़ी पर  मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी का दिल आ गया था. इस घड़ी की कीमत अगर बताएं तो एवरेज कॉस्ट 250,000 डॉलर है.

यहां देखें वायरल वीडियों

https://www.facebook.com/profile.php?id=100064037768120

ये भी पढ़ें...