अमेरिका ने किया ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला, फोर्डो पूरी तरह तबाह – ट्रंप ने की पुष्टि

अमेरिका और ईरान

नई दिल्ली, 22 जून 2025 | अंतरराष्ट्रीय डेस्क:  अमेरिका और ईरान के बीच तनाव रविवार सुबह एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों – फोर्डो (Fordow), नतांज (Natanz) और इस्फहान (Isfahan) – पर सफल हवाई हमला किया है। यह हमले B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स द्वारा किए गए, जिनमें गहराई तक मार करने वाले GBU-57 बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल हुआ।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर लिखा –

“हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है। फोर्डो पूरी तरह तबाह हो चुका है। हमारे सारे विमान सुरक्षित लौट आए हैं। हमारे महान अमेरिकी योद्धाओं को बधाई। अब शांति का समय है।”

📍 फोर्डो को कहा – ‘FORDOW IS GONE’

ईरान का फोर्डो परमाणु संयंत्र गहोम शहर के पास पहाड़ों के नीचे स्थित है और इसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां बेहद संवेदनशील और गुप्त ठिकाना मानती रही हैं। इसे जमीन के 60-90 मीटर नीचे सुरंगों में छिपा कर बनाया गया था। ट्रंप ने अपने बयान में कहा – “FORDOW IS GONE” यानी अब यह अस्तित्व में नहीं है।

🛩 कैसे हुआ हमला?

अमेरिकी रक्षा सूत्रों के अनुसार, हमले में प्रयोग किए गए B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स ने 30,000 पाउंड वजनी GBU-57 बमों का इस्तेमाल किया। ये बम खासतौर पर भूमिगत ठिकानों को निशाना बनाने के लिए बनाए गए हैं।

📡 ईरान के रक्षा तंत्र फेल

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी FARS के अनुसार, हमले से पहले फोर्डो न्यूक्लियर साइट के पास एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव किया गया था, लेकिन स्टील्थ टेक्नोलॉजी के कारण ईरान की सुरक्षा प्रणाली अमेरिकी हमले को रोक नहीं सकी।


🔥 हमले से जुड़ी प्रमुख बातें (Highlights):

  • 🇺🇸 अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया – Fordow, Natanz, Isfahan

  • 🛩 B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स से GBU-57 बंकर बस्टर बम गिराए गए

  • 🗣 ट्रंप का बयान: “हमारे सभी विमान सुरक्षित लौटे”

  • ⚠️ फोर्डो पूरी तरह तबाह, हजारों सेंट्रीफ्यूज मशीनों के खत्म होने की आशंका

  • 📢 ट्रंप आज भारतीय समय अनुसार सुबह 7:30 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे


🌐 इस हमले का वैश्विक असर क्या हो सकता है?

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ खुली सैन्य कार्रवाई की शुरुआत हो सकती है। इससे मध्यपूर्व में तनाव और बढ़ सकता है और कई देशों की कूटनीतिक स्थिति प्रभावित हो सकती है।

#USIranAttack #TrumpOnIran #FordowAttack #WorldWarTension #NuclearStrike #B2Bombers #IranNews #BreakingNews #InternationalCrisis #EurasiaConflict

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#USIranAttack #TrumpOnIran #FordowAttack #WorldWarTension #NuclearStrike #B2Bombers #IranNews #BreakingNews #InternationalCrisis #EurasiaConflict
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#USIranAttack #TrumpOnIran #FordowAttack #WorldWarTension #NuclearStrike #B2Bombers #IranNews #BreakingNews #InternationalCrisis #EurasiaConflict
Edit Template