छत्तीसगढ़ आज बदलेगा मौसम, बारिश और बादल बढ़ाएगी ठंड

webmorcha.com

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण नमी हवा के आने के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज चेंज हुआ है और सुबह-सुबह और रात में अधिक ठंड पड़ रही है। हालांकि दोपहर के समय तेज धूप के चलते ठंड गायब हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और 14 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। इसके साथ ही बुधवार को कबीरधाम जिले व उससे लगे क्षेत्रों में हल्की वर्षा के भी आसार है। बुधवार को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में ब़ढ़ोतरी होगी। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बलरामपुर सबसे ठंडा रहा, ARG बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

15 जनवरी से फिर बजेगी शहनाई, जानें विवाह मुहूर्त

मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण इन दिनों ठंड थोड़ी कम हुई है, लेकिन आने वाले दो दिनों में ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा और प्रदेश में ठिठुरन में बढ़ोतरी होने वाली है। दिसंबर महीने में ठंड अच्छी पड़ने के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री जबरदस्त रही है,हालांकि अभी गर्म कपड़ों की बिक्री घट गई है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने पर गर्म कपड़ों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ेगी।

न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक बढ़ा

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी रायपुर समेत प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रायपुर राजधानी में न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसी प्रकार जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा,जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template