महासमुंद। जिले में हाथियों की आमद लगातार जारी है। गुरुवार को दो दतैल (नर) हाथी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गुंडरदेही के खेतों के आसपास देखे गए। हाथियों की हलचल की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
महासमुंद की ओर बढ़ सकते हैं हाथी
जानकारी के अनुसार, ये दोनों हाथी गरियाबंद वन मंडल से निकलकर महासमुंद वन मंडल की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी महज 1 से 2 किलोमीटर ही रह गई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हाथी किसी भी वक्त महासमुंद जिले की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।
किन गांवों को किया गया अलर्ट
वन विभाग ने जिन गांवों को अलर्ट किया है, उनमें शामिल हैं –
गुंडरदेही
बम्हणदेही
नाचनबाय
मंदबाय
इसके अलावा, संभावित खतरे को देखते हुए जिन गांवों के ग्रामीणों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है, वे हैं –
जिवतरा
धनसुली
कोना
बकमा
केशवा
खट्टी
बोरयाझर
ग्रामीणों से की गई अपील
वन विभाग ने कहा है कि ग्रामीण रात के समय खेतों की ओर न जाएं और हाथियों के पास जाने की कोशिश न करें। किसी भी प्रकार की गतिविधि या नुकसान की आशंका होने पर तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दें।
क्यों बढ़ा है हाथियों का मूवमेंट
दरअसल, बारिश के मौसम में हाथी अक्सर भोजन और पानी की तलाश में जंगल छोड़कर गांवों की ओर निकल आते हैं। खेतों में खड़ी फसल भी उन्हें आकर्षित करती है। यही कारण है कि हर साल इस समय ग्रामीण इलाकों में हाथियों का मूवमेंट ज्यादा देखा जाता है।