होम

किसान आंदोलन के बीच आज भारत बंद, पुलिस अलर्ट

webmorcha.com

भारत बंद: संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सहित विभिन्न किसान संघों ने केंद्र के सामने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार, 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल, ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. SKM ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एक साथ आने और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का हिस्सा बनने का अनुरोध किया.

भारत बंद का आह्वान सैकड़ों किसानों के ‘दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के बीच आया है, जो हरियाणा, पंजाब से मार्च कर रहे हैं और उन्हें अंबाला के पास हरियाणा की सीमाओं पर रोक दिया गया है, जो दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर है. हरियाणा के सुरक्षा बल किसानों को तितर-बितर करने की कोशिश में उन पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. SKM (गैर-राजनीतिक) ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों को आगे आने और भारत बंद में भाग लेने के लिए कहा है, जो सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाला एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन है.

किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भारत भर की प्रमुख सड़कों पर व्यापक चक्का जाम में भाग लेंगे. पंजाब में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों का एक बड़ा हिस्सा कम से कम चार घंटे तक बंद रहेगा.

भारत बंद समाचार: पंजाब में बड़े स्तर पर हो सकता है असर

भारत बंद के बीच ही पंजाब के जालंधर में ट्रांसपोटरों और ऑटो, टैक्सी यूनियन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 16 फरवरी को यातायात बंद रखेंगे और वे किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे. पंजाब में बड़े स्तर पर इस भारत बंद का असर नजर आ सकता है.

भारत बंद समाचार: क्या बैंक, ऑफिस रहेगा बंद?

16 फरवरी को किसान संघों की देशव्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहने की उम्मीद है. इससे सड़कें और परिवहन बाधित होने की संभावना है, जिससे संभवतः ट्रैफिक जाम हो सकता है. फिलहाल स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है.

भारत बंद समाचार: दिल्ली में नहीं दिखेगा असर

इस बंद का असर दिल्ली में कम ही दिखने के आसार हैं. दिल्ली में 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे. व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली में इसका असर नहीं होगा.

भारत बंद समाचार: किसानों के साथ सरकार की बैठक

पंजाब के CM भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की वार्ता वीरवार को चंडीगढ़ सैक्टर-26 स्थित मगसीपा परिसर में देर रात 1:30 बजे तक चली. किसान नेताओं ने भी मीडिया को बताया कि संतोष जनक चर्चा रही है. हालांकि किसानों पर बल प्रयोग की उन्होंने कड़ी निंदा की और से असहनीय बताते हुए नाराजगी जाहिर की.

भारत बंद समाचार: लोगों को मेट्रो इस्तेमाल करने की सलाह

पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है. आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी.

भारत बंद समाचार: नोएडा में धारा 144 लागू

गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार को किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जिले भर में अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध सहित सीआरपीसी धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू किए जाएंगे.

Ank shastr: 16 फरवरी शुक्रवार जानें अपना खास रंग और नंबर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...