बागबाहरा हाईवे में खड़ी ट्रैक्टर में बाइक सवार टकराया, मौत, 12 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो पाई!

webmorcha.com

महासमुंद. बागबाहरा। रविवार शाम बागबाहरा खरियारोड हाइवे में बाम्हनडीह के पास एक युवक खड़ी ट्रैक्टर में जा टकराया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोमाखान पुलिस ने पंचतामा तैयार कर बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेजा है। हालांकि 12 घंटे बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक बाइक को तेज स्पीड से चलाते हुए खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराया। इस घटना के बाद हाईवे में चल रहे दूसरे वाहन अपना नियंत्रण खो दिया, हालांकि कार में सवार सभी सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है मृतक युवक के पास ड्रग्स टेबलेट के अलावा पाउडर मौजूद था, साथ ही नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक बहुत ही नशे में था। वर्तमान में मृतक युवक का शव बागबाहरा सामुदायिक केंद्र में है, पुलिस युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

हाईवे में खड़ी ट्रैक्टर में बाइक सवार टकराया
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

हाईवे में खड़ी ट्रैक्टर में बाइक सवार टकराया
Edit Template