Bilaspur Train Accident Missing: हादसे में लापता हुई छात्रा, परिवार की पुकार – “प्रिया, तुम कहां हो?”

Priya Chandra Missing After Bilaspur Train Accident

Priya Chandra Missing After Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे ने कई परिवारों की जिंदगी बदल दी है। इन्हीं में से एक है गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रिया चंद्रा, जो हादसे के बाद से लापता है।
जानकारी के मुताबिक, प्रिया चाम्पा से ट्रेन में सवार हुई थी, लेकिन टक्कर के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है।


प्रिया की तलाश में परिजन पहुँचे बिलासपुर

प्रिया चंद्रा सक्ति जिले के जैजैपुर ब्लॉक के बहेराडीह गांव की रहने वाली हैं। हादसे की खबर मिलते ही उनका परिवार तुरंत बिलासपुर पहुँचा।
रिश्तेदार और परिजन रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और राहत केंद्रों में लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।


ट्रेन हादसे में 11 की मौत, कई घायल

बिलासपुर–गतौरा रेल खंड के बीच रविवार को MEMU ट्रेन की टक्कर एक खड़ी मालगाड़ी से हो गई थी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद से रेस्क्यू और ट्रैक बहाली का काम जारी है।


परिवार की उम्मीद — “बस प्रिया मिल जाए…”

प्रिया के लापता होने की खबर से परिवार पूरी तरह टूट चुका है। परिजन कहते हैं —

“हम किसी दोषी को नहीं खोज रहे, बस हमारी बेटी सुरक्षित मिल जाए।”

प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से परिजन ने अपील की है कि लापता यात्रियों की खोज तेज की जाए ताकि हर परिवार को अपनी संतान का पता चल सके।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]