बिलासपुर Bilaspur Train Accident। बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच मंगलवार देर शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य करीब 10 घंटे तक चला।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि MEMU ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रातभर यात्रियों की चीख-पुकार गूंजती रही।
अंधेरे में मलबे के बीच फंसे लोग मदद के लिए पुकारते रहे। राहत कार्य के लिए NDRF, SDRF और स्थानीय पुलिस टीमों को तुरंत मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
लगातार 10 घंटे चले इस अभियान में कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि धीरे-धीरे शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे में ट्रेन के लोको पायलट की भी मौत हो गई, जो घटना की गंभीरता को दर्शाता है।
लापता छात्रा प्रिया चंद्रा का कोई सुराग नहीं
Bilaspur Train Accident हादसे में गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रिया चंद्रा अभी तक लापता हैं। वह चाम्पा से ट्रेन में सवार हुई थीं और बिलासपुर लौट रही थीं। प्रिया सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बहेराडीह की रहने वाली हैं।
परिजन बिलासपुर पहुंचकर अस्पतालों और राहत केंद्रों में उनकी तलाश कर रहे हैं।
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है — शीला यादव, अर्जुन यादव और मानवती यादव। इनके शव सिम्स अस्पताल की मरचुरी में रखे गए हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है —
68721 (R-DGG) – JCO: 04.11.2025
68723 (DGG-G) – JCO: 04.11.2025
68724 (G-R) – JCO: 05.11.2025
सरकार और रेल प्रशासन ने जताया दुख
Bilaspur Train Accident राज्य सरकार और रेल विभाग ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है। फिलहाल ट्रैक से मलबा हटाने और ट्रेन संचालन बहाल करने का काम जारी है।







