दिल्ली में BJP की सरकार, केजरीवाल को दिल्लीवासियों ने नकारा, कुछ देर में हो जाएगा साफ!

BJP government in Delhi, Delhiites call scamster

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे में अब त़क की स्थ़ति में भाजपा की सरकार बनना तय दिख रहा है। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती प्रारंभ हुई। जिसमें अब तक प्रारंभिक नतीजें में दिल्ली के 70 सीट में से 50 सीट पर BJP की बढ़त है। जबकि दिल्ली में पूर्णबहूमत के लिए 36 सीट की आवश्यकता है। जबकि आमआदमी पार्टी को 20 सीट में ही बढ़त है।सबसे दिलचस्प ये है कि अब तक रूझान में अरविंद केजरीवालआगे चल रहे हैं।

Delhi Result: दिल्ली की सत्ता पर कौन? चंद घंटों बाद खुल जाएगा राज!

दिल्ली में BJP की सरकार
दिल्ली में BJP की सरकार

अगर यही रुझान रिजल्ट में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब है कि भाजपा 27 साल का सूखा खत्म कर रही है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.

ECI यानी चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो यहां के रुझानों में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. ईसीआई के रुझानों की मानें तो भाजपा 36 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 19 पर है. अभी 52 सीटों पर रुझान आए हैं. दिल्ली में 70 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 94,51,997 लोगों ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी. अपने वोटों का इस्तेमाल करने वालों में 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला वोटर्स शामिल रहीं, जबकि 403 थर्ड जेंडर वोटर्स ने भी हिस्सा लिया

ये भी पढ़ें...

Edit Template