कोरबा छोड़ सभी सीट पर BJP जीत की ओर अग्रसर

Result Lok Sabha Election 2024

कोरबा छोड़ सभी सीट पर BJP जीत की ओर अग्रसर हो चुका है। 11 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. पहले चरण में 19 अप्रैल बस्तर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर, तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांचगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट में मतदान हुआ. महासमुंद लोकसभा में इस बार के चुनाव में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं.

यहां देखें लेटेस्ट आंकड़ा

S.NoParliament ConstituencyLeading CandidateTotal VotesMargin
1SURGUJA(1)CHINTAMANI MAHARAJ53445590534
2RAIGARH(2)RADHESHYAM RATHIYA645715174463
3JANJGIR-CHAMPA(3)KAMLESH JANGDE34590542670
4BILASPUR(5)TOKHAN SAHU25967248026
5RAJNANDGAON(6)SANTOSH PANDEY42187736030
6DURG(7)VIJAY BAGHEL493472245276
7RAIPUR(8)BRIJMOHAN AGRAWAL463238248535
8MAHASAMUND(9)ROOP KUMARI CHOUDHARY38593368359
9BASTAR(10)MAHESH KASHYAP31221436910
10KANKER(11)BHOJRAJ NAG35985313518

बृजमोहन अग्रवाल जीत की ओर, रूपकुमारी 31 हजार वोटों से आगे

https://www.facebook.com/webmorcha/

रायपुर Raipur । लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections लड़ रहे भूपेश बघेल को तगड़ा झटका लगा है। वे 33 हजार वोटों से पीछे चल रहे है। इस बीच राधिका खेड़ा Radhika Khera ने X पर लिखा,

ये है छत्तीसगढ़ में अपरंपार भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व CM भूपेश बघेल

ये एड़ी चोटी का जोर लगाए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव हराने के लिए

महिला से बदसलूकी करने वाले दुशील को इन्ही कका का संरक्षण था/है

छत्तीसगढ़ ने इन्हें वोट की चोट जोरदार दी

राजनांदगांव लोकसभा भाजपा प्रत्याशी संतोष ने कहा कि शाम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन बीजेपी भारी अंतरों से चुनाव जीतेगी। बता दें कि राजनांदगांव समेत छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है।राजनांदगांव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता समेत 19 प्रत्याशियों के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से प्रत्याशी संतोष पांडेय और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के बीच है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को को 72.93% वोटिंग हुई थी। राजनांदगांव में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें एक सीट मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और 2 सीटें कवर्धा जिले में आती हैं। राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, पंडरिया, कवर्धा और खैरागढ़ विधानसभा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]