बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर में लंबे समय से सक्रिय बहुचर्चित हनी ट्रैप गिरोह पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम बकरकूदा, थाना मस्तूरी (जिला बिलासपुर) निवासी अनुरिता बंजारे (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह सेक्स स्कैंडल और दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।
मामला कैसे खुला?
पीड़ित कारोबारी ने फरवरी 2024 में पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपियों ने उसे सेक्स स्कैंडल और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। डर और सामाजिक बदनामी के चलते उसने आरोपियों को 2 लाख 75 हजार रुपये दे दिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरोह का काम करने का तरीका
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है।
यह गिरोह पहले शिकार को होटल या लॉज तक बुलाता था।
वहां पहले से मौजूद महिलाएं अश्लील फोटो और वीडियो बना लेती थीं।
इसके बाद इन्हीं वीडियो के जरिए पीड़ित को ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
कारोबारी और रिटायर्ड उम्रदराज अधिकारी इस गिरोह के मुख्य टारगेट थे।
सामाजिक बदनामी के डर से अधिकतर शिकार चुपचाप पैसे देने को मजबूर हो जाते थे।
अब तक की कार्रवाई
इस मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली में अब तक तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
पुलिस ने पहले ही इस गिरोह से जुड़े 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस विभाग का कर्मचारी, एक पत्रकार और एक वकील भी शामिल रहे हैं।
अब महिला आरोपी अनुरिता बंजारे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह से जुड़े और कई राज़ सामने आएंगे।
पुलिस की रणनीति
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच तेज की गई है। गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ इस तरह की ब्लैकमेलिंग या हनी ट्रैप की कोशिश हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पीड़ित की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।