सराईपाली हाईवे में बस कंडक्टर की गुंडागर्दी, यात्री को पीटा

webmorcha.com

महासमुंद। सराईपाली हाईवे में यात्री कथित बस कंडक्टर की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां एक यात्री की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई।  पुलिस ने आरोपित अशफाक खान के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।

प्रार्थी हेमंत कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि वार्ड नंबर 07 सरायपाली थाना सरायपाली का निवासी हूं। यहां कुश इलेक्ट्रानिक का दुकान का संचालन करता हूं । दिनांक 09.01.2024 के करीबन 12.00 बजे रायपुर से सरायपाली के लिए रफ्तार बस क्रमांक CG 04 EA 0481 में सवार होकर सरायपाली जा रहा था।

बस में नानस्टापेज सरायपाली लिखा था मेरे द्वारा पुछे जाने पर नानस्टापेज सरायपाली जाना बताया, मैं उक्त बस में बैठकर पिथौरा तक आया फिर पिथौरा थाना चौंक के पास दोपहर करीबन 02.30 बजे गाडी रोक दिया। पिथौरा का अशफाक खान मुझे दूसरे गाडी सांई बस में जाने के लिये बोला मैं भीड ज्यादा होने के वजह से जाने से इनकार किया।

इसी बात को लेकर अशफाक खान मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ, मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया मारपीट करने से मेरे बांया आंख एवं दाहिने हाथ के कोहनी के पास चोंट लगा है एवं पिथौरा मेरा एरिया है मेरे से बडा कोई गुण्डा नहीं है बोला । घटना को बस ड्रायवर एवं कंडेक्टर देखे एवं बीच बचाव किये हैं, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है ।

छत्तीसगढ़ अंग्रेजी शराब में मिलावटी, महासमुंद में पकड़ाया, 12 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Bus conductor's hooliganism in Saraipali Highwayरफ्तार बस क्रमांक CG 04 EA 0481
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Bus conductor's hooliganism in Saraipali Highwayरफ्तार बस क्रमांक CG 04 EA 0481
Edit Template