सावधान: 06 जनवरी को महासमुंद, अभनपुर, खरियारोड, रायपुर रूट पर चलने वाले, आपकी काम की खबर…

जिला महासमुंद में दिनांक- 06.01.2025..

जिला महासमुंद में दिनांक- 06.01.2025.. दिन सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ. ग. शासन का महासमुंद प्रवास होने से सभी प्रकार के वाहनों को महासमुंद से होकर जाने के संबंध में विशेष सूचना..

(मार्ग व्यवस्था, पार्किंग व डायवर्शन व्यवस्था)..

🚚🚗  उड़ीसा, खरियार रोड कोमाखान तरफ से आने वाले भारी वाहनो, मध्यम वाहनों एवं कार :-  जिनको आरंग, रायपुर दुर्ग, बिलासपुर की ओर जाना है उन्हें बागबाहरा से झलप जाने वाली मार्ग एन.एच. 53 -से होकर जाना होगा। जिन्हें अभनपुर की और जाना है वे फिंगेश्वर मोड़ से होकर जायें।

🚗 🚚  रायपुर आरंग की तरफ से आने वाले भारी व मध्यम वाहनों एवं कार :- जिन्हें बागबाहरा कोमाखान खरियार रोड, उड़ीसा की ओर जाना है उन्हें घोडारी से सीधे तुमगाव पटेवा झलप, बागबाहरा होकर जना होगा। मध्यम वाहनों को खल्लारी फिगेश्वर की ओर जाना है वे घोडारी, महासमुद, कांग्रेस चौक, पिटियाझर मंडी, लभराखुर्द होकर जाना होगा।

 हाई स्कूल मैदान महासमुंद कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के वाहनो की पार्किंग स्थल…

🚗🚎 कोमाखान, तेन्दूकोना बागबाहरा खल्लारी  की ओर से कार्यक्रम स्थल हाई स्कूल मैदान आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के वाहनों को मिनी स्टेडियम पार्किंग, स्वाध्याय केंद्र पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।

🚗🚎  सरायपाली, बसना पिधौरा, झलप, पटेवा, सिरपुर तुमगाव की ओर से*  हाई स्कूल कार्यक्रम स्थल आने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के  वाहनो को पार्किंग स्थल मेक बसंत कालोनी के पास पार्किंग स्थल में वाहन खड़ी करना है।

🚗🚎 घोडारी बेलसोण्डा की ओर से  हाई स्कूल कार्यक्रम स्थल आने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों के  वाहनों को दादाबड़ा पार्किंग स्थल एवं मेक बसंत कालोनी पार्किंग स्थल में अपनी वाहन खड़ी करना है।

🚐 VVI एवं प्रशासनिक  अधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग थाना सिटीकोतवाली परिसर में पार्किंग रखी गई है।

🚔🚓 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल कंट्रोल रूम के पीछे रखा गया है।

फेसबुक पर जाइए

https://webmorcha.com/google-launches-genie-in-india-now-it-works/

हमसे जुडिए

ये भी पढ़ें...

Edit Template