CG Breaking: CAF जवान ने की दोहरी हत्या, साली और चाचा ससुर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

CAF

कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर पर रायफल से गोलियां चला दीं। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक चली गोलियों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार आरोपी जवान की पहचान टेसराम बिंझवार के रूप में हुई है, जो एतमनगर स्थित बांगा बटालियन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि टेसराम का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था, जिसके बाद से उसका पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। बुधवार को वह ससुराल उमेंदीभाठा पहुंचा, जहां विवाद बढ़ने पर उसने तैश में आकर साली मदालसा बिंझवार और चाचा ससुर राजेश बिंझवार पर गोली दाग दी।

sitename%

घटना की पुष्टि करते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी जवान को पुलिस ने नेवसा नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घटना की जड़ पारिवारिक तनाव और आपसी विवाद है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

परिजनों का चक्का जाम

हत्या के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपी जवान पर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। चक्का जाम के चलते अस्पताल परिसर के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई।

08 5 sitename%

गौरतलब है कि यह वारदात ऐसे समय हुई है जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जिले में आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंच रहे हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही सतर्क था, बावजूद इसके इस सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template