महासमुंद, 13 दिसंबर 2025। जिला महासमुंद में धान खरीदी व्यवस्था को लेकर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 दिसंबर को कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र मोंगरापाली एवं गांजर का निरीक्षण किया, जबकि 11 दिसंबर को केवां धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान तीनों धान खरीदी केंद्रों में गंभीर अव्यवस्थाएं पाई गईं। धान की स्टेकिंग सुव्यवस्थित ढंग से नहीं की गई थी, जिससे खरीदी व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इसके साथ ही नए और पुराने बारदानों में समिति का मार्का एवं स्टेंसिल शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अंकित नहीं पाया गया। वहीं मिलर द्वारा प्रदाय किए गए बारदानों की गुणवत्ता भी असंतोषजनक पाई गई।
इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए कलेक्टर ने संबंधित समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से पृथक करने के निर्देश दिए। इसके तहत
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित मोंगरापाली के प्राधिकृत अधिकारी श्री गुलशन बघेल,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गांजर के प्राधिकृत अधिकारी श्री पुनितराम सिन्हा,
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित रिसीकेला के प्राधिकृत अधिकारी श्री नेपाल साहू
को उनके पद से हटा दिया गया है।
कलेक्टर श्री लंगेह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी धान खरीदी केंद्रों में शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। धान की स्टेकिंग, बारदानों की गुणवत्ता एवं मार्किंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी निरीक्षण जारी रहेगा और अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।




















