छत्तीसगढ़: रिश्वतखोर BMO गिरफ्तार, ACB ने बाबू से 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

Chhattisgarh: Bribe-taking BMO arrested

रायपुर। सक्ती जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एसीबी की टीम ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) राजेंद्र कुमार पटेल को डभरा स्थित अपने कार्यालय में अपने ही बाबू से 15,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया

यह कार्रवाई बाबू उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर की गई। शिकायत में बताया गया कि उनकी यात्रा भत्ता बिल की राशि 81,000 रुपए का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसके बावजूद बीएमओ ने उनसे कुल 32,500 रुपए की रिश्वत मांगी और अब तक 16,500 रुपए ले चुका था। जब बाबू ने बाकी राशि देने से इनकार किया और एसीबी में शिकायत की, तब जांच में मामला सही पाया गया।

इसके बाद एसीबी ने बीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ने की योजना बनाई। मोलभाव के दौरान आरोपी ने 15,000 रुपए लेने की सहमति दी। आज प्रार्थी ने तय राशि देने के लिए भेजी, इसी दौरान एसीबी की टीम ने बीएमओ को रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद की।

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

एसीबी ने साफ संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]