रायपुर। प्रदेश में मानसून का असर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर अवदाब सक्रिय है, जो पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर पहुंचने के बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा से गोवा होते हुए तेलंगाना और उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक 3.1 से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं, उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, 28 सितंबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी आशंका है।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/