छत्तीसगढ़: पुलिस सुरक्षा न मिलने से पिता-पुत्र की गई जान, TI लाइन अटैच

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में बोलेरो चढ़ाने से पिता-पुत्र की मौत के मामले ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा सुरक्षा की मांग के बावजूद कार्रवाई नहीं करने पर एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह आलरिक लकड़ा को रामानुजनगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

खेत की मूंगफली से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, बीती रात तीवरागुड़ी गांव में त्रिवेणी रवि का 16 वर्षीय बेटा करण रवि खेत में मूंगफली खा रहा था। इसी दौरान उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने बेटों के साथ बोलेरो से पहुंचे और करण पर मूंगफली उखाड़ने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। बचाव में पहुंचे पिता त्रिवेणी रवि और बड़ा बेटा भी पिटाई का शिकार हुए।

तीवरागुड़ी गांव
छत्तीसगढ़: पुलिस सुरक्षा न मिलने से पिता-पुत्र की गई जान, TI लाइन अटैच

थाने से मदद न मिलने पर खून से सना सूरजपुर, पिता और बेटे की मौत

थाने में दी थी धमकी, मांगी थी सुरक्षा

पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो दोनों पक्षों को थाने लाया गया। आरोप है कि वहां आरोपी पक्ष खुलेआम जान से मारने और गाड़ी से कुचल देने की धमकी देते रहे। पीड़ितों ने टीआई से सुरक्षा मांगी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और पीड़ित पक्ष को थाने से भगा दिया।

बोलेरो चढ़ाकर की हत्या

कुछ देर बाद नकना चौक के पास आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उनके बेटे करण को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हमसे संपर्क करें

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]