छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी, आज शाम को आंधी-बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय उमस भरी गर्मी से हलाकान हैं। लगातार बारिश का दौर थमा हुआ है। किसानों को इस मौसम से कुछ हद तक राहत मिली है। अब फिर एक बार मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अपने रिपोर्ट में बताया है कि राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश होने की अलर्ट जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम बदलेगा और तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग से मिली जानकारी, राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर, सरगुजा, बालोद, बलौदाबाजार और राजनांदगांव समेत अन्य कई जिलों में आज शाम जमकर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार कहा था कि, जून महीने में बारिश में थोड़ी कमी आएगी। इसके साथ ही अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template