छत्तीसगढ़ गाज गिरते ही मोबाइल हुआ ब्लॉस्ट, कृषक की मौत, जानें बिजली गिरे तो क्या करें ?  

webmorcha.com

छत्तीसगढ़। बालोद में अकाशीय बिजली गिरने से कृषक के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया। जिससे कषक धरमु साहू की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक घटना के बाद मृत किसानों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बालोद थाना क्षेत्र के एक गांव लिमोरा की है। किसान धरमु अपने खेत में काम कर रहा है। इसी दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच किसान खेत से अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक अकाशीय बिजली गिर गई और किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया। घटना में धरमू की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, एक अन्य घटना भी बालोद क्षेत्र की है। सेमरकोना गांव का किसान सुकलाल 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी बीच उसके उपर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल, दोनों ही मामले में मामले की जांच की जा रही है।

अकाशीय बिजली गिरे तो क्या करें ? इन बातों का रखें ध्यान

जानें घर के भीतर क्या करें ?

तूफान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के प्लग निकाल दें. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें.

खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें और बरामदे में न ही खड़े हों और न ही चहलकदमी करें. अगर आपके पास खिड़की या दरवाजे खुले हैं, तो उन्हें बंद कर दें.

प्लम्बिंग और लोहे की पाइपों को न छुएं. नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि पानी बिजली का अच्छा कंडक्टर है.

अगर आप किसी ऊंची इमारत में हैं, तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. सीढ़ियों का यूज करें.

बिजली चमकने पर घर के अंदर ही रहें. बहुत ही जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकलें. बारिश थमने के बाद भी बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज के कम से कम 30 मिनट बाद तक सुरक्षित स्थान पर रुकें.

भोलेशंकर को इस 11 उपाय से करें खुश, मनचाहा मिलेगी लाभ

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

आसमानी बिजलीछत्तीसगढ़ गाज गिरते ही मोबाइल हुआ ब्लॉस्टजानें बिजली गिरे तो क्या करें ?
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

आसमानी बिजलीछत्तीसगढ़ गाज गिरते ही मोबाइल हुआ ब्लॉस्टजानें बिजली गिरे तो क्या करें ?
Edit Template