Chhattisgarh: अभी नहीं थमा बारिश-अंधड़ कुछ घंटे में दिखेगा असर, IMD का अलर्ट

छत्तीसगढ़, आज भी ओलावृष्टि

रायपुर। Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आने वाले 3 घंटों में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट:

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी (50-60 KMPH की स्पीड से) और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं धमतरी और गरियाबंद जिलों में भी 30-40 KMPH की स्पीड से हवा चलने के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज शनिवार छत्तीसगढ़ 26 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा 50 से 60 KM प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने 4 मई को भी गरज-चमक और वर्षा के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है.

इस सिस्टम का प्रभाव

Chhattisgarh पश्चिमी विक्षोभ इस समय दक्षिण पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम हरियाणा के ऊपर 5.8 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका पंजाब से उत्तर केरल तक फैली है, जो हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और कर्नाटक से होकर गुजर रही है. एक अन्य पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक विस्तृत है, जो उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है.

गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

Chhattisgarh में 3 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है. हवा की रफ्तार 50 से 60 KM  प्रति घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग ने 4 मई को भी प्रदेश में गरज-चमक और वर्षा के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है.

Chhattisgarh 5 मई से गतिविधियों में कमी की उम्मीद अगले तीन दिनों तक मौसम अस्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद अंधड़, ओलावृष्टि और वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना है. अगले तीन दिनों में Chhattisgarh के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का अनुमान है.

वहीं पिछले 24 घंटे की बाज की जाए तो Chhattisgarh के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.4°C जबकि पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 18.0°C दर्ज किया गया. रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 24°C के आस-पास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें...

Edit Template