सारंगढ़–बिलाईगढ़। बुधवार को जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विक्रमपाली गांव के पास किकारी नाले में उड़ीसा नंबर की एक स्विफ्ट कार बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने साहस दिखाते हुए पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नाले और नदियां उफान पर हैं। बुधवार सुबह किकारी नाले में पानी का बहाव बेहद तेज था, इसी दौरान स्विफ्ट कार वहां पहुंची और चालक ने पुल के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश की।
तेज धार में बही कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, चालक ने खतरे को नजरअंदाज कर कार को पुल पर चढ़ा दिया। अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे उफनते नाले में बह गई। कुछ ही पलों में कार धारा के साथ नीचे की ओर जाने लगी। खतरा भांपते ही कार में सवार तीनों लोग तुरंत पानी में कूद गए और तैरकर किनारे तक पहुंचने में सफल हुए। ग्रामीणों ने भी उन्हें बाहर आने में मदद की।
वीडियो वायरल, दिखी लापरवाही
घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह चालक ने प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुल पार करने की कोशिश की और कार बह गई। इस लापरवाही पर लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रशासन की चेतावनी
जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन पहले ही लोगों से सावधानी बरतने और उफनते नालों–पुलों को पार न करने की अपील कर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे हालात में जरा सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।
तेज बहाव में बह गई स्विफ्ट कार 🚗🌊
सारंगगढ़-बिलाईगढ़ हादसे में कार सवार 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान।#Breaking #ViralVideo pic.twitter.com/xtx5VnyGgH— Web Morcha (@WebMorcha) September 24, 2025





















