छत्तीसगढ़ रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने दबोचा

छत्तीसगढ़ रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार

रायपुर। कोंडागांव में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोर प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरों ने प्रभारी तहसीलदार को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। तहसीलदार दिनेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तकत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल, पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में रिश्वखोरी की शिकायत की थी।

शिकायत पर (ACB) टीम ने जांच करावाई। जांच में शिकायत सहीं पाये जाने पर आज ट्रैप आयोजित कर प्रभारी तहसीलदार को रंगे हाथ 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एंटी करप्शन (ACB) की टीम ने आरोपी तहसीलदार के पास से घूस की रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं, तहसीलदार के गिरफ्तारी की सूचना के बाद कोंडागांव तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा रही।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार
Edit Template