छत्तीसगढ़ इस शिक्षक दंपत्ति ने लोगों से ठग लिए करोड़ों, ऐसे हुआ खुलासा

webmorcha

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ Chhattisgarh  के जगदलपुर में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक दंपती जोगेंद्र यादव व उसकी पत्नी अरुणा यादव ने विगत 5 वर्ष के भीतर VC खेलवाने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़प ली। इस शातिर पति-पत्नी ने 60 से 70 लोगों को शिकार बनाते हुए उनसे करीब छह से 7 करोड़ रुपये की ठगी की।

पीड़ितों में मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा लोगों से लेकर व्यापारी वर्ग शामिल हैं। Chhattisgarh  इनके ठगी के और भी शिकार होने व ठगी की रकम दोगुनी होने की आशंका भी जताई जा रही है। बुधवार को लोगों की शिकायत पर आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रकम डेढ़ गुना का झांसा

TI लीलाधर राठौर ने बताया कि शहर के लालबाग निवासी आरोपित माध्यमिक शाला में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। Chhattisgarh  वह और उसकी पत्नी अरुणा यादव ने पांच साल पहले 2018 में प्रतिदिन लोगों से वीसी खिलवाना शुरू किया। वे एक हजार से लेकर एक लाख रुपये लोगों से डेढ़ गुना रकम वापसी का लोभ देकर जमा कराते रहे।

शुरुआती दौर में लोगों को मुनाफा समेत रकम भी लौटाई। देखते ही देखते अधिक मुनाफे के फेर में उनकी ग्राहक संख्या में इजाफा होने लगा और शहर के बड़े व्यापारी, हाउस वाइफ तथा नौकरीपेशा अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा उनके पास जमा करवाने लगे।

एक वर्ष के बाद ही आरोपित दंपती ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वे साठ से सत्तर लोगों से करीब छह से सात करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि बहुत से शिकार अब तक पुलिस के सामने नहीं पहुंचे हैं। Chhattisgarh  ऐसे में ठगी की गई रकम दोगुनी होने की आशंका भी जताई जा रही है।

यहां पढ़ें: Ram Mandir: श्री राम चरण पादुका 12.5 किलो सोने-चांदी का, कीमत जान चौक जाएंगे, कहां के भक्त ने की यह भेंट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ Chhattisgarhजोगेंद्र यादव व उसकी पत्नी अरुणा यादव
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

छत्तीसगढ़ Chhattisgarhजोगेंद्र यादव व उसकी पत्नी अरुणा यादव
Edit Template