Chhattisgarh Weather Update: आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी

Weather आज मौसम प्रणाली छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

WebMorcha Chhattisgarh Weather | रायपुर | 17 जुलाई 2025 : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। बुधवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।


🔴 इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

👉 बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले 48 घंटे तक मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।
👉 रायपुर, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव जैसे कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
👉 रायपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे, एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 26°C रहने का अनुमान।


मौसम विभाग का पूर्वानुमान

  • उत्तर झारखंड और दक्षिण बिहार पर बना निम्न दबाव क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है।

  • समुद्र तल पर मानसून ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी होते हुए छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजर रही है।

  • इसके असर से प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और भारी बारिश के आसार।


🌧️ प्रदेश में अब तक कितनी बारिश हुई?

⏱️ 1 जून से 16 जुलाई 2025 तक औसत वर्षा: 400.1 मिमी

📍 जिला 🌧️ वर्षा (मिमी)
बलरामपुर 670.9
जशपुर 518.6
रायगढ़ 545.6
कोरबा 492.1
बीजापुर 452.6
रायपुर 393.0
महासमुंद 371.0
गरियाबंद 327.5
बेमेतरा सबसे कम – 214.8

🚨 बिजली गिरने और आंधी की संभावना

मौसम विभाग की चेतावनी: Chhattisgarh Weather

  • बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें।

  • खुले मैदान या पेड़ों के नीचे न खड़े रहें।

  • बिजली गिरने के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें।


📢 WebMorcha की सलाह:

📱 अपने मोबाइल पर मौसम अलर्ट रखें, और किसानों को भी सतर्क करें।

ये भी पढ़ें...

Edit Template