रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार (Extension) दिए जाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि अमिताभ जैन ही आगामी समय में भी प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया बने रहेंगे।
मुख्य सचिव पद को लेकर सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के नामों पर जोरदार चर्चा चल रही थी। माना जा रहा था कि अगली कैबिनेट बैठक में नए मुख्य सचिव के नाम पर मुहर लग सकती है और अमिताभ जैन की विदाई हो सकती है। लेकिन ऐन वक्त पर केंद्र सरकार की स्वीकृति आने के बाद नए मुख्य सचिव की अटकलों पर विराम लग गया।
राज्यपाल से की थी मुलाकात
मंगलवार सुबह अमिताभ जैन ने राज्यपाल से भेंट की थी, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था। खबर सामने आई कि राज्यपाल ने उन्हें सेवा विस्तार की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सचिव जिन्हें मिला एक्सटेंशन
राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मिला है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर बन गए हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने यह विशेष अनुमति प्रदान की है। यह न केवल उनके प्रशासनिक कौशल की पुष्टि करता है, बल्कि उनके अनुभव को राज्य सरकार और केंद्र दोनों द्वारा महत्व दिए जाने का भी संकेत है।
महासमुंद: जमीन विवाद में युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला, हालत गंभीर