कसेकेरा स्कूल की तैयारी देख खुश हुए आयुक्त कावरे, शाला प्रवेश उत्सव से पहले संभाग आयुक्त का निरीक्षण दौरा

कसेकेरा

कोमाखान (महासमुंद)। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री एम. डी. कावरे ने सोमवार को बागबाहरा विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय कसेकेरा का दौरा कर शाला प्रवेश उत्सव 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में कक्षा प्रबंधन, बैठक व्यवस्था, प्रवेश प्रक्रिया सहित विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।

कसेकेरा
कसेकेरा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक डॉ. विजय शर्मा से विद्यालय खुलने से पूर्व की तैयारियों की जानकारी ली। आयुक्त ने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास, ICT कक्षा, बालिकाओं के लिए विशेष विश्राम कक्ष, सामुदायिक सहयोग से संचालित पुस्तकालय, पोषण वाटिका, लर्निंग स्टेशन, नर्सरी, और पर्यावरण संरक्षण व जैव विविधता के लिए पहाड़ी पर चल रही गतिविधियों को देखा और सराहा।

कसेकेरा
कसेकेरा

मध्यान्ह भोजन और आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन

श्री कावरे ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शौचालयों की स्वच्छता और गणवेश की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। उन्होंने समुदाय की सहभागिता को और सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

कसेकेरा
कसेकेरा

पुस्तक वितरण और TLM का उपयोग

हायर सेकेंडरी विद्यालय बकमा और कसेकेरा में पाठ्यपुस्तकों की स्कैनिंग व्यवस्था की जानकारी प्राचार्य पवन चक्रधारी और श्री कुश साहू से प्राप्त की गई। संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने पुस्तक और गणवेश वितरण की व्यवस्था की जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालय कसेकेरा में अध्यापन के लिए टीएलएम (टीचिंग-लर्निंग मटेरियल) के प्रयोग के बारे में प्रधान पाठक अर्चना चंद्राकर से जानकारी ली गई।

कसेकेरा
कसेकेरा

आयुक्त के निर्देश

श्री कावरे ने निर्देशित किया कि 16 जून से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र हेतु सभी कक्षाएं समय पर प्रारंभ हों, समय-सारणी नियमित रूप से लागू की जाए और सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड व्यवस्थित रखें ताकि कक्षा संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए।

कसेकेरा
कसेकेरा

उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, डीएमसी रेखराज शर्मा, बीईओ के.के. वर्मा, एबीओ रमता डे, बीआरसी भूपेंश्वरी साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Dr. Vijay SharmaKasekeraकसेकेराडॉ. विजय शर्मा
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Dr. Vijay SharmaKasekeraकसेकेराडॉ. विजय शर्मा
Edit Template