होम

कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज के खिलाफ महासमुंद और अभनपुर के कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, राजीव भवन में प्रदर्शन

कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस (Congress) का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक दिन पहले ही कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए 6 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। वहीं अब कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर गुस्सा फूट रहा है।

महासमुन्द से ताम्रध्वज साहू
Congress candidate from Mahasamund and Abhanpur against Tamradhwaj.

महासमुन्द से ताम्रध्वज साहू की टिकट काटने की मांग की जा रही है। और ताम्रध्वज साहू की जगह धनेंद्र साहू को टिकट देने की मांग की जा रही है। बता दें कि आज महासमुन्द और अभनपुर से काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे और PCC चीफ दीपक बैज से टिकट काटने की मांग की है। इधर लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है।

कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली लिस्ट में कई दिग्गजों को चुनाव मैदान में उतारा है। बड़ी बात ये है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

देखें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसे कहां दिया टिकट, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को टिकट

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...