😴 प्रेस वार्ता में झपकी लेते दिखे कांग्रेस नेता, वीडियो वायरल

जांजगीर-चांपा।

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रेस वार्ता के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। प्रेस वार्ता में मंच पर बैठे पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को गहरी नींद में झपकी लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया।

दरअसल, इस प्रेस कांफ्रेंस में AICC ऑब्जर्वर विवेक बंसल संगठन सृजन को लेकर पार्टी की दिशा और रणनीति पर बोल रहे थे। मंच पर उनके साथ कांग्रेस विधायक, जिला अध्यक्ष, और ऑब्जर्वर दल के सदस्य इंग्रिड मैकलाउड, जनक ध्रुव और सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे। इसी बीच शर्मा मंच पर ही नींद में खो गए।

💬 डहरिया बोले – “शर्मा जी मंथन कर रहे हैं”

जब मीडिया कर्मियों ने इस पर सवाल किया तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मजाकिया लहजे में कहा – “शर्मा जी मंथन कर रहे हैं।”
उनका यह जवाब सुनकर प्रेस वार्ता में मौजूद लोग मुस्कुराने लगे।

अब पूर्व मंत्री शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं – कोई इसे “राजनीतिक थकान” बता रहा है तो कोई “कांग्रेस के संगठन सृजन में उत्साह की कमी” पर तंज कस रहा है।

📍 स्थान: जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़
📅 कार्यक्रम: कांग्रेस संगठन सृजन प्रेस वार्ता
🎥 वीडियो स्थिति: सोशल मीडिया पर वायरल


📲 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:

  • “लगता है संगठन सृजन से पहले विश्राम सृजन चल रहा है।” 😄

  • “मंच पर मंथन या मंच पर नींदन?”

  • “कांग्रेस का सृजन सत्र गहरी नींद में।”


देखें वीडियो: 👇

हमसे जुड़े

https://www.webmorcha.com/

https://www.facebook.com/webmorcha

https://x.com/WebMorcha

https://www.instagram.com/webmorcha/

9617341438, 7879592500

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]