🌊 बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान “मेंथा” तेज, आज आंध्र तट से टकराने की संभावना

चक्रवाती तूफान “मेंथा” (Montha)

📅 28 अक्टूबर 2025 | मौसम डेस्क: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान “मेंथा” (Montha) तेजी से उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, यह आज यानी 28 अक्टूबर की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश तट से टकरा सकता है। इस दौरान समुद्र में तेज हवाएं और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


चक्रवाती तूफान “मेंथा” की स्थिति

मौसम विभाग के ताजा अपडेट (27 अक्टूबर रात 11:30 बजे IST) के अनुसार, “मेंथा” पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में केंद्रित था। इसका केंद्र

  • मछलीपट्टनम से लगभग 280 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व,

  • काकीनाडा से 360 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व,

  • विशाखापट्टनम से 410 किमी दक्षिण, और

  • गोपालपुर (ओडिशा) से 610 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम की दूरी पर स्थित था।

तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और 28 अक्टूबर की सुबह तक “गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदलने की संभावना है। इसके बाद यह मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच, काकीनाडा के आसपास तट से टकरा सकता है।

इस दौरान 90 से 100 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने और 110 किमी/घंटा तक के झोंके आने की संभावना है।


अरब सागर में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र

उधर, अरब सागर के पूर्व-मध्य क्षेत्र में बना एक निम्न दबाव (Depression) पिछले 6 घंटों में लगभग स्थिर बना हुआ है। यह वेरावल (गुजरात) से 570 किमी दक्षिण-पश्चिम, मुंबई से 650 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, और पणजी (गोवा) से 710 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम दूरी पर केंद्रित है।

यह प्रणाली अगले 48 घंटों के भीतर उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा में आगे बढ़ सकती है।


मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह


ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]