कलिंगा युनिवर्सिटी के तीसरे छात्र का शव बरामद, नहाने गए थे तीनों btech स्‍टूडेंट

webmorcha.com

रायपुर। Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूबे निजी कलिंगा विश्वविद्यालय के btech के तीसरे छात्र आदित्य झा का शव 12 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। SDRF की टीम ने शुक्रवार सुबह जलाशय में डूबे तीसरे छात्र की फिर से तलाश शुरू की। टीम को काफी तलाश के बाद आदित्य झा शव बरामद हो गया।

कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र डूबे

कलिंगा यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत तीन छात्र Video बनाने के दौरान मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खुटेरी जलाशय में डूब गए। एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने दो छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले हैं, तीसरे छात्र के शव की तलाश गुरुवार शाम तक की गई, लेकिन SDRF टीम को दूसरे दिन सफलता मिली। तीनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं।

CG कलिंगा यूनिवर्सिटी के छात्रों की दर्दनाक मौत, 2 के शव मिले

गुरुवार को दो शव हुए बरामद

पानी में डूबे छात्र मुजफ्फरपुर निवासी आदित्य कुमार वर्मा और मोतिहारी निवासी सुधांशु जायसवाल के शव बरामद किए जा चुके हैं। भागलपुर निवासी आदित्य झा की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण गुरुवार की शाम को तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह से एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू की जाएगी। तीनों बीटेक चतुर्थ सेमस्टर के छात्र थे।

 

webmorcha.com
Kalinga University

एक-दूसरे को बचाने में डूबे तीनों स्टूडेंट

जानकारी के मुताबिक वहां कुछ लोग मौजूद थे। प्री-वेडिंग शूट भी चल रहा था। उन्होंने Police के बताया कि एक युवक पहले डूब रहा था। जिसे बचाने के लिए दूसरा गया वह भी डूबने लगा, तब तीसरा छात्र गया और फिर वह भी कुछ देर बाद देखते ही देखते डूब गया।

यूनिवर्सिटी में चल रही थी वार्षिकोत्सव की तैयारी

Kalinga University रजिस्टार डा. संदीप गांधी ने बताया कि 10 फरवरी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया था। सुबह से 12 बजे तक सभी की क्लास थी। इसके बाद कार्यक्रम का रिहर्सल होना था। ये छात्र 12 बजे तक क्लास में थे इसके बाद वहां से निकाल गए। 3.30 बजे उनके डूबने की सूचना मिली। इसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Kalinga Universityकलिंगाकलिंगा युनिवर्सिटी
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

Kalinga Universityकलिंगाकलिंगा युनिवर्सिटी
Edit Template