महासमुंद-खरियार रोड हाइवे में डीजल चोरी का खेल तेज, सुअरमार से खरियार रोड तक सक्रिय गिरोह

बागबाहरा और खरियार रोड हाइवे पर इन दिनों डीजल चोरी की घटनाएं तेजी

महासमुंद। जिले के बागबाहरा और खरियार रोड हाइवे पर इन दिनों डीजल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। हाइवे पर गुजरने वाले भारी वाहनों से डीजल चोरी कर बेचने का काम अब एक संगठित गिरोह की तरह चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस अवैध धंधे में एक पक्ष वाहन से डीजल चुराता है, तो दूसरा पक्ष उसे खरीदकर मुनाफाखोरी करता है।

जानकारी के अनुसार, सुअरमार से लेकर खरियार रोड तक के बीच का इलाका इन दिनों डीजल चोरी की घटनाओं का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां कई छोटे होटल, ढाबे और किराना दुकानें ऐसे मामलों से जुड़ी बताई जा रही हैं, जहां चोरी का डीजल बेचा या छिपाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक लीटर डीजल पर 15 से 20 रुपए तक का मुनाफा कमाया जा रहा है।

स्थानीय वाहन चालकों ने बताया कि रात के समय ट्रक और ट्रेलर ड्राइवर जब हाइवे किनारे गाड़ियों को खड़ा कर आराम करते हैं, तब डीजल चोर सक्रिय हो जाते हैं। कई बार ड्राइवरों की मिलीभगत से भी यह चोरी की जाती है।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध ढाबों की जांच की जाए ताकि इस अवैध डीजल व्यापार पर रोक लग सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह क्षेत्र डीजल चोरी का अड्डा बन जाएगा, जिससे आम जनता और वाहन मालिकों दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

– WebMorcha News

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]