खरियाररोड बागबाहरा रोड में जबरदस्त एक्सीडेंट 3 की मौत, 5 घायल, जांच में जुटी पुलिस

जबरदस्त एक्सीडेंट

बागबाहरा। खरियारोड बागबाहरा हाइवे में बीती रात जबरदस्त एक्सीडेंट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, सुअरमार केरामुड़ा के पास ईको कार में 9 लोग सवार थे। जो शादी समारोह खुर्सीपार गांव में शामिल होने आए हुए थे। जो वापस अपने गृह ग्राम खोपली पड़ाव वापस लौट रहे थे। जो सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार करीब रात 1 बजे की बताई जा रही है।

मृतक ग्राम बागबाहरा खोपली के जोहन साहू, (52), पूनम साहू (38) तथा खुशी डेढ साल की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राजुकमारी, गणेशी, बबीता साहू, रूपांशु, भुमांशी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

जबरदस्त एक्सीडेंट
जबरदस्त एक्सीडेंट

जबरदस्त हुई दुघर्टना

जिस स्थान पर दुघर्टना हुई है वहां जबरदस्त टर्निंग हैं,  अनुमान लगाया जा रहा है वाहन चालक अपने दिशा में कार को मोड़ नहीं पाया होगा और सामने दिशा से आ रही वाहन पर जा टकराया होगा। घटना की सूचना के बाद कोमाखान पुलिस पहुंची जांच में जुटी है। ईको कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गई है।

हल्दीराम कंटेनर में कार हुई भिंडत

कोमाखान पुलिस के अनुसार खोपली निवासी परिवार खुर्सीपार शादी समारोह में गए हुए थे। जो वापस लौट रहे थे। तभी केरामुड़ा टर्निंग के पास बागबाहरा की तरफ से आ रही हल्दी राम कंटेनर में ईको कार विपरीत दिशा होकर जा टकराया। जिससे घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई वहीं 1 की मौत आज सुबह हुई है। इस घटना में 6 लोग घायल हैं जिनका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद हल्दीराम कंटेनर का ड्रायवर वाहन छोड़ भाग निकला। अभी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें...

Edit Template