जशपुर। जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अनिल भगत का नशे की हालत में हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।
ग्रामीणों और स्टाफ ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों और अस्पताल कर्मियों का कहना है कि डॉक्टर भगत लंबे समय से शराब के आदी हैं और अक्सर नशे की हालत में ड्यूटी पर पहुंचते हैं। इस वजह से मरीजों को समय पर उपचार और दवाइयाँ नहीं मिल पातीं। लोगों का आरोप है कि उन्होंने कई बार नाबालिग बच्चों को भी शराब पिलाने का प्रयास किया है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा असर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि डॉक्टर की इस आदत से स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली पर बुरा असर पड़ा है। इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
शिकायतें और कार्रवाई
स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी BMO ने भी डॉक्टर भगत के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी है। इसके बावजूद अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
CMHO ने दिए जांच के निर्देश
जशपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर. जी.एस. जात्रा ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में डॉक्टर नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) को जांच करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों और अस्पताल के कर्मचारियों ने मांग की है कि जल्द ही इस तरह के लापरवाह और अनुशासनहीन डॉक्टर पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य हो सकें।
यहां देखें वीडियो
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/