कोमाखान में शराब पीकर गुंडागर्दी, मजदूर से मारपीट, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

webmorcha.com

महासमुंद। ग्राम टोंगोपानी निवासी एक मजदूर ने कोमाखान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार यह घटना 12 दिसंबर 2025 की रात करीब 7:30 बजे की है।

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित सुवरमाल मंडी से हेमाली काम कर अपने छोटे भाई दुलार ठाकुर तथा गांव के ओमन, नेपाल और भुषण के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान कोमाखान पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे टोंगोपानी की ओर निकले, पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर शाहिल खान और रिंकू चंद्राकर ने शराब के नशे में गाली-गलौच शुरू कर दी।

पीड़ित ने बताया कि गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए छोटे भाई दुलार ठाकुर पर भी हमला किया गया, जिससे उनके बाएं हाथ की कलाई (गदेली) में किसी नुकीली वस्तु से गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वहीं पीड़ित को हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी नेपाल और भुषण ने मारपीट होते देखी और बीच-बचाव किया। आरोप है कि जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित की शिकायत पर कोमाखान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]