छत्तीसगढ़ में कोविड वैरिएंट JN.1 से पहली मौत, संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

webmorcha.com

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट JN.1 अब खतरनाक रूप लेता दिख रहा है। राजनांदगांव निवासी एक मरीज की रायपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह राज्य में JN.1 वैरिएंट से पहली मौत है, जिसने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है।

🔹 मरीज पहले से था बीमार

मृतक व्यक्ति लंबे समय से गंभीर मेडिकल समस्याओं से जूझ रहा था और नियमित डायलिसिस के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में आया हुआ था। इलाज के दौरान जब डॉक्टरों को कोविड जैसे लक्षण नजर आए, तो कोविड टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

🔹 तेजी से बढ़ते मामले: आंकड़े डरा रहे हैं

छत्तीसगढ़  राज्य में अब तक 117 मरीज कोविड के पाए जा चुके हैं, जिनमें से 42 सिर्फ पिछले 5 दिनों में सामने आए हैं। सोमवार को ही 10 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है – रायपुर और बिलासपुर से 3-3, दुर्ग से 2, सरगुजा और महासमुंद से 1-1।

  • एक्टिव केस: 51

  • रिकवर मरीज: 66

  • होम आइसोलेशन: 41

  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर: 9

  • ICU में भर्ती: 1

🔹 महज 23 दिन में 100 पार

छत्तीसगढ़  राज्य में 24 मई को पहला कोविड मरीज मिला था और केवल 23 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा सैकड़ा पार कर गया है। औसतन हर दिन 5 मरीज सामने आ रहे हैं, जो संक्रमण के रफ्तार को लेकर एक गंभीर संकेत है।

🔹 स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जनता से अपील

छत्तीसगढ़  स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ को हल्के में न लें। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और नियमित हाथ धोने जैसी सावधानियों को दोबारा अपनाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें...

Superstition has terrible consequences: Son kills mother with an axe

अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम: बेटे ने मां को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, बच्चों पर जादू-टोना करने का था शक

#CovidJN1 #CoronaAlertCG #छत्तीसगढ़_कोरोनाएक चूक फिर भारी न पड़े – सतर्क रहेंसुरक्षित रहें!"
Edit Template