रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल, विजिबिलिटी कम होने से लैंडिंग में दिक्कत

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गिरने से एयरपोर्ट के ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरण खराब हो गए हैं। इसके चलते लैंडिंग में दिक्कत आ रही है और कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं।


सुबह की 6 फ्लाइट्स कैंसिल, कल 5 फ्लाइट्स डायवर्ट

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, विजिबिलिटी क्लियर न होने के कारण सुबह की 6 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। वहीं मंगलवार को कुल 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था।

  • हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट और कोलकाता से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर भेजा गया।

  • दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भोपाल डायवर्ट किया गया।

  • मुंबई से रायपुर की फ्लाइट को नागपुर भेजा गया।

  • पुणे से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भी डायवर्ट किया गया।


यात्रियों को हो रही दिक्कत

इंदौर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि रायपुर से डायरेक्ट फ्लाइट कैंसिल हो गई है। अब उन्हें पहले भोपाल जाना पड़ेगा और वहां से लगभग 150 किलोमीटर का रोड सफर करके इंदौर पहुँचना होगा।


सुबह 10 बजे तक सामान्य होने की संभावना

एयरपोर्ट पर तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से विमानों का संचालन सामान्य हो सकता है। फिलहाल टेक-ऑफ में कोई समस्या नहीं है, लेकिन लैंडिंग के लिए विजिबिलिटी क्लियर होना जरूरी है।
सीएम विष्णुदेव साय भी आज जगदलपुर जाने वाले हैं, लेकिन उनके सफर पर फैसला 10 बजे के बाद ही होगा।

Nepal Unrest: नेपाल से भागे 7000 कैदी, 1751 KM भारत सीमा पर बढ़ा अलर्ट

ये भी पढ़ें...

ऑपरेशन चखना’

कोमाखान, बागबाहरा के बाद अब बसना में ‘ऑपरेशन चखना’, पुलिस के हाथ लग रहीं सिर्फ खाली शीशियां और डिस्पोजल, अवैध शराब के असली ठिकानों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही कार्रवाई?

रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स
[wpr-template id="218"]