ईंट भट्ठा में जबरन काम का दबाव, मजदूर ने की आत्महत्या — आरोपी जगत गुप्ता की दिवाली जेल में

भट्ठा दलाल जगत गुप्ता गिरफ्तार

महासमुंद (छत्तीसगढ़)। थाना पटेवा क्षेत्र के ग्राम बनपचरी में एक मजदूर द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या करने का मामला गहराता जा रहा है। मृतक ने मरने से पहले आरोपी पर जबरन बाहर राज्य में ईंट भट्ठा में काम कराने का दबाव और धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच पूरी कर आरोपी जगत कुमार गुप्ता पिता पाचूराम गुप्ता (उम्र 59 वर्ष, निवासी ग्राम बाम्हनडीह थाना कोमाखान, जिला महासमुंद) के खिलाफ धारा 108 बीएनएस (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत अपराध दर्ज किया था।

🔹 अब जेल में आरोपी जगत गुप्ता

मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पटेवा पुलिस ने आरोपी जगत कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस प्रकार अब आरोपी की पूरी दिवाली जेल में ही कट रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले भी विवाद और दबाव बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यक्ति लंबे समय से ईंट भट्ठा में मजदूरों को जबरदस्ती ले जाने और उनका शोषण करने में लिप्त रहा है।

🔹 पहले भी रहे हैं विवादों में

जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी के घर पहुंच चुकी है। एक पुराने प्रकरण में यूपी पुलिस ने उसे घंटों थाने में बैठाकर पूछताछ की थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जगत गुप्ता पर मजदूरों को धोखे से बाहर ले जाकर उनसे जबरन काम कराने के आरोप पहले भी लग चुके हैं।

भट्ठा दलाल जगत गुप्ता गिरफ्तार -श्रमिक की आत्महत्या से जुड़ा मामला बना पुलिस के लिए चुनौती

🔹 मृतक की पहचान और घटना

मृतक का नाम शत्रुघन खड़िया पिता राजाराम खड़िया, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बनपचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) है।
11 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे मृतक ने कथित रूप से जहर सेवन किया था।
इलाज के दौरान उसकी एनसीसी अस्पताल झलप में मृत्यु हो गई।

🔹 पुलिस जांच में सामने आया सच

थाना पटेवा के सहायक उप निरीक्षक सुनीत कुमार भोई ने मर्ग क्रमांक 61/2025 की जांच के दौरान मृतक के परिजनों — राजाराम खड़िया, पानबाई खड़िया, सावनबाई खड़िया, भारत खड़िया, चंद्रप्रकाश खड़िया — तथा स्वतंत्र गवाह चोवाराम ध्रुव के बयान दर्ज किए।
सभी ने बताया कि मृतक को आरोपी जगत गुप्ता द्वारा लगातार ईंट भट्ठा में बाहर राज्य ले जाने का दबाव बनाया जा रहा था। मृतक ने इस संबंध में पहले भी शिकायत दी थी और धमकी से परेशान था।

🔹 अस्पताल ने दी थी पुलिस को सूचना

एनसीसी अस्पताल झलप के डॉक्टर ने बताया कि मृतक को बेहोशी की हालत में लाया गया था और प्राथमिक जांच में जहर सेवन की पुष्टि हुई थी। इलाज के करीब 30 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल ने थाना पटेवा को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।

🔹 अपराध पंजीबद्ध, विवेचना जारी

पुलिस ने आरोपी जगत गुप्ता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना पटेवा पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें...

भट्ठा दलाल जगत गुप्ता गिरफ्तार

भट्ठा दलाल जगत गुप्ता गिरफ्तार -श्रमिक की आत्महत्या से जुड़ा मामला बना पुलिस के लिए चुनौती

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
Ank Jyotish 18 October 2025

🔢 Ank Jyotish 18 October 2025: मूलांक 3 वालों को मिलेगा बड़ा लाभ, मूलांक 6 वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें आज का अंक ज्योतिष

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
ब्रेकिंग: सांकरा थाना क्षेत्र में सीमांकन के दौरान बवाल

ब्रेकिंग: सांकरा थाना क्षेत्र में सीमांकन के दौरान बवाल- पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चली लाठी, पटवारी-आरआई पर भी मारपीट का आरोप!!

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
महासमुंद। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए त्योहारी सीजन

दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई तेज, मिठाई एवं खाद्य पदार्थों के 36 नमूने जांच के लिए भेजे गए

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
बागबाहरा: फल्ली चोर भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

🐻 बागबाहरा: फल्ली चोर भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, देखें जब गांव के घर की छत पर चढ़ गया जंगली भालू

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
अंक ज्योतिष 17 अक्टूबर 2025

🌟 अंक ज्योतिष 17 अक्टूबर 2025: मूलांक 2 को होगा अचानक धन लाभ, अंक 3 को विरोधी करेंगे परेशान, जानें आज का अंक ज्योतिष

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
National and international state news logo

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: ASP, DSP और इंस्पेक्टर की ACB-EOW में प्रतिनियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Banpachari suicide newsईंट भट्ठा मजदूर आत्महत्याजगत गुप्ता जेलथाना पटेवा समाचारमहासमुंद आत्महत्या मामला
[wpr-template id="218"]