गुजरात का गभीर पुल गिरा, 15 की जान गई, लोगों में आक्रोश

गुजरात के वडोदरा

पाडरा (गुजरात), 11 जुलाई 2025: गुजरात के वडोदरा और आनंद जिलों को जोड़ने वाला गभीर पुल आज सुबह महिसागर नदी पर अचानक ढह गया। इस भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है, जब पुल से लोग और वाहन गुजर रहे थे। पुल का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर नदी में समा गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा।

स्थानीय प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। शवों की पहचान की जा रही है और घायलों को वडोदरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुल की हालत पहले से ही जर्जर थी और इस संबंध में कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#BridgeCollapse #GujaratNews #Vadodara #Anand #MahisagarRiver #BreakingNews #Padra #Webmorcha
webmorcha.com

Swachh Survekshan 2024: स्वच्छता के क्षेत्र में महासमुंद, रायपुर, पाटन, कुम्हारी और आरंग को मिलेंगे पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों CM साय ग्रहण करेंगे सम्मान

#BridgeCollapse #GujaratNews #Vadodara #Anand #MahisagarRiver #BreakingNews #Padra #Webmorcha
Edit Template