गरियाबंद गजपल्ला वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा: रायपुर की युवती की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद मिली लाश

गरियाबंद

WebMorcha | गरियाबंद | 17 जुलाई 2025।  रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर से घूमने आई 23 वर्षीय युवती महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। घटना के 24 घंटे बाद सोमवार को SDRF की टीम ने उसका शव गहराई में स्थित एक सुरंगनुमा गड्ढे से बरामद किया।


📍 हादसे का विवरण:

  • महविश खान रायपुर के राजा तालाब क्षेत्र की रहने वाली थी।

  • रविवार को वह अपनी 4 सहेलियों और 2 पुरुष साथियों के साथ गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने आई थी।

  • पिकनिक के दौरान महविश अचानक पानी के तेज बहाव में फिसलकर गहराई में समा गई।


🔍 रेस्क्यू ऑपरेशन:

  • घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, वन विभाग, पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

  • सोमवार को युवती का शव वॉटरफॉल के भीतर लगभग 30–40 फीट गहरी सुरंग से निकाला गया।

  • रेस्क्यू टीम को 80 मीटर ऊँचे पहाड़ पर चढ़कर दुर्गम स्थल तक पहुंचना पड़ा।

  • गजपल्ला जलप्रपात के भीतर दो खतरनाक सुरंगनुमा गड्ढे हैं, जो पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।


⚠️ स्थानीय प्रशासन की चेतावनी:

  • वॉटरफॉल क्षेत्रों में तेज बहाव और गहराई का पूर्व अनुमान नहीं लग पाता, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं।

  • मानसून के दौरान इस तरह के पर्यटन स्थलों पर सावधानी बरतने की अपील की गई है।

  • प्रशासन जल्द ही इस क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर सुरक्षा संकेतक लगाने पर विचार कर रहा है।


🕯️ WebMorcha की श्रद्धांजलि:

महविश खान के असामयिक निधन पर हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोलें ‘कोई फैसला पर्सनल नहीं होता…’, राम मंदिर, आर्टिकल 370, समलैंगिक विवाह पर की टिप्पणी

#GariyabandNews #WaterfallTragedy #MahvishKhan #GajpallaWaterfall #SDRFRescue #ChhattisgarhNews #WebMorcha #TouristSafety #गरियाबंद_हादसा #ChhattisgarhUpdate #MonsoonAlert
[wpr-template id="218"]