CG ठग शिवा साहू की सूचना पुलिस को दे और पाएं पुरस्कार, होममिनिस्टर  बोले-पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे

शिवा साहू

छत्तीसगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के रायकोना के रहने वाला ठग शिवा साहू (Shiva Sahu) लगातार फरार चल रहा हैं। पुलिस पिछले दो महीने से उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही। गौरतलब हैं कि शिवा साहू पर करीब 2 करोड़ 26 लाख रूपये की ठगी किये जाने के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज हैं।

इस मामले में पूर्व में उसके कई साथियों को हिरासत में लिया गया था। खुद के खिलाफ मामला कायम होने के बाद से शिवा फरार चल रहा है। पुलिस को उम्मीद हैं कि ईनाम के ऐलान के बाद उसके बारें में जल्द किसी तरफ का सुराग मिल सकेगा। होममिनिस्टर  बोले – पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे होममिनिस्टर विजय शर्मा ने कहा कि कोई भी ठग हो उसे पुलिस (Police) पाताल से खोज कर निकाल लेगी.

Chanakya Niti: इन पांच स्थानों पर घर कभी नहीं रहना चाहिए, आती है अड़चन

शिवा साहू

बता दें कि बीते दिन ही शिवा साहू के मामले एक नई शिकायत दर्ज कराई गई है. उस पर 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. ठगी का मामला उजागर होने के बाद से शिवा साहू (Shiva Sahu) कई दिनों से फरार चल रहा है.

छत्तीसगढ़ एकाएक युवक बन गया करोड़पति, खरीदें BMW और ऑलीशान मकान, अब पुलिस खाते किए सील

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Edit Template