Weather Update: छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश, दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना

Weather Update: छत्तीसगढ़

रायपुर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दस्तक दे दी है। गुरुवार से शुरू हुई बूंदाबांदी ने राजधानी और आसपास के इलाकों का मौसम पूरी तरह बदल दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बारिश के बाद अधिकतम तापमान घटकर 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वीकेंड पर दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

देशभर का हाल

  • पिछले 24 घंटों में कोकण, गोवा और दक्षिण गुजरात में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।

  • तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ, दक्षिणी मध्य प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी असम में मध्यम से भारी बारिश हुई।

  • वहीं राजस्थान, पंजाब, बिहार, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

कहां-कहां बरसेंगे बादल?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में—

  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।

  • दक्षिण गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

  • कोकण, गोवा और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

  • छत्तीसगढ़, विदर्भ, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर भारत में भी तेज बारिश की संभावना है।

  • जबकि तमिलनाडु और रायलसीमा में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

तापमान

  • दिन का तापमान: 31 डिग्री सेल्सियस

  • रात का तापमान: 20 से 22 डिग्री सेल्सियस

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ की 85 वर्षीय देओला बाई अपने 20 साल पुराने पीपल के पेड़ के कटने पर फूट-फूटकर रोती हुईं, किरेन रिजिजू ने वीडियो को बताया दिल दहला देने वाला दृश्य

छत्तीसगढ़: 85 वर्षीय महिला 20 साल से पाल रही थी पीपल का पेड़, कटते ही फूट-फूटकर रोई; किरेन रिजिजू बोले – ‘दिल दहला देने वाला दृश्य’

India Weather Forecastअगले 24 घंटे का मौसममध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश
[wpr-template id="218"]