रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है। बता दें, बंगाल में उठे चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ समेत देश के कई प्रदेशों में बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ के भी कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग IMD ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के नौ ज़िलों में अगले तीन घंटे बारिश होगी। मौसम विज्ञानी डॉ. HP चंद्रा के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर कोकण से दक्षिण बांग्लादेश तक छत्तीसगढ़ होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके प्रभाव से वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग IMD के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागाँव, नारायणपुर के अलावे मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के महासमुंद, गरियाबंद,रायपुर और रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर के बाद से प्रदेशभर में मानसून की एक्टिविटी कम होती जाएगी। बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने से अभी एक सप्ताह तक वर्षा की गतिविधियां बनी रहने की संभावना है। जिले में पिछले तीन दिनों से खंड वर्षा जैसी स्थिति है। जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट, मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी