धमतरी में खौफनाक वारदात: ढाबे के पास तिहरे हत्या कांड से सनसनी

धमतरी

धमतरी। जिले में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास बदमाशों ने रायपुर के पांच युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक जान बचाकर भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार, भागे हुए युवकों ने पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस वारदात के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।

धमतरी
धमतरी

पुलिस ने घटना के संबंध में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]