बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के जारा गांव से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही घर से पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान जगमोहन देवांगन (40 वर्ष) और उनकी पत्नी जमुना बाई (40 वर्ष) के रूप में हुई है। दंपत्ति गांव में छोटा सा होटल चलाते थे।
सुबह दरवाजा खोलते ही सामने आया खौफनाक नजारा
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर के भीतर जगमोहन देवांगन का शव पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि उनकी पत्नी जमुना बाई बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
गले में दुपट्टा और फांसी का फंदा
सूचना मिलने पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। जांच में सामने आया कि जमुना बाई के गले में दुपट्टा कसा हुआ था, जबकि जगमोहन ने फांसी लगाई थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
BIG BREAKING : कार्रवाई नहीं होने से परेशान महिला ने महिला थाने के बाहर लगाई खुद को आग
पुलिस की जांच जारी
इस मामले में बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी लगा ली। हालांकि, फोरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।
इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल
गांव में सुबह-सुबह हुई इस घटना से दहशत फैल गई है। लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि यह मामला हत्या-आत्महत्या का है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है।