होम

IND vs AFG: एक जीत और रिकॉर्ड बना देंगे रोहित शर्मा, आज बेंगलुरु में रचेंगे इतिहास!

webmorcha.com

IND vs AFG 3rd T20 : भारतीय क्रिकेट टीम बहरहाल, अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के तीसरे व अंतिम T20 मैच के लिए इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. इस मैच में अगर मेजबानों को जीत मिलती है तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक मामले में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ देंगे. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.

Rohit की कप्तानी में मिली जीत

ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल भारत की T20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने नए साल का आगाज शानदार अंदाज में किया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. इस फॉर्मेट में रोहित ने जबर्दस्त अंदाज में वापसी की. वह सितंबर-2022 के बाद पहली बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बने और अफगानिस्तान को लगातार दोनों टी20 मैच में हराया.

webmorcha.com
Rohit Sharma

Dhoni के रिकॉर्ड से एक कदम दूर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला शांत है, लेकिन वह दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने में कामयाब रहे.  टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा दिग्गज धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने में बस एक कदम पीछे हैं.

अभी तक टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत धोनी के नाम दर्ज थीं, लेकिन दूसरे टी20 के बाद रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली. अब अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी टी20 में जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ देंगे. रोहित और धोनी के नाम टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अभी तक 41-41 जीत दर्ज हैं.

Attack Pakistan: ईरान ने पाक पर की हमला, मिसाइलों से आतंकी ठिकाने नष्ट

प्लेयर    देश      बतौर कप्तान T20 मैच  जीते मैच

असगर अफगान            अफगानिस्तान   52        42

ऑयन मॉर्गन     इंग्लैंड   72        42

बाबर आजम     पाकिस्तान        71        42

महेंद्र सिंह धोनी भारत    72        41

रोहित शर्मा       भारत    53        41

धोनी से आगे निकलेंगे रोहित?

रोहित शर्मा ने अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर में 150 टी20 मैचों में से 53 में कप्तानी संभाली है. वहीं, धोनी ने 98 में से 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. रोहित और धोनी ने इनमें से 41-41 मैचों में कप्तानी करते हुए जीत हासिल की. अब अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हराते ही रोहित शर्मा महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे. अभी तक टी20 फॉर्मेट में किसी भी कप्तान के लिए सबसे ज्यादा जीत पाकिस्तान के बाबर आजम, अफगानिस्तान के असगर अफगान और इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन के नाम हैं.

https://www.facebook.com/webmorcha

https://twitter.com/dilipkomakhan

ये भी पढ़ें...