होम

Attack Pakistan: ईरान ने पाक पर की हमला, मिसाइलों से आतंकी ठिकाने नष्ट

webmorcha.com

Attack Pakistan: शिया बहुल ईरान ने पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईरानी एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर मंगलवार को ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. (Attack Pakistan) रिपोर्ट में बताया गया है कि इस एयरस्ट्राइक में मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. पाकिस्तान फौरन हमले की बात स्वीकार नहीं कर रहा था लेकिन कुछ घंटे पहले उसने माना कि बलूचिस्तान में ईरान की कार्रवाई में दो लोगों की मौत हुई है. जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है.

ईरानी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि इस ऑपरेशन का सेंटर पॉइंट पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोह-सब्ज़ वाला इलाका है, (Attack Pakistan) जहां जैश अल-अदल आतंकियों का मुख्य बेस था. ईरानी मीडिया ने एयरस्ट्राइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

22 january को रामलला का ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

पाकिस्तान ने ईरानी दूत को किया तलब

पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों की जन्मस्थली के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में ईरान के ऐक्शन से उसकी बेइज्जती होना तय है. (Attack Pakistan) जिस बात को भारत काफी समय से कह रहा है और सख्त ऐक्शन भी ले रहा है, अब उसके एक और पड़ोसी ने वही कार्रवाई कर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है.

ऐसे में, तिलमिलाए पाकिस्तान ने ‘विक्टिम कार्ड’ खेलते हुए दो बच्चों के मारे जाने की बात कही है. उसने कहा है कि तीन लड़कियां इस हमले में घायल हुई हैं. इस्लामाबाद ने ईरान के इस ऐक्शन को अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताते हुए ईरानी मिशन के प्रभारी को तलब किया है.

Attack Pakistan
Attack Pakistan

बोला, गंभीर नतीजे भुगतने होंगे

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आज तड़के बयान जारी कर ईरान के ऐक्शन की कड़ी निंदा की. उसने कहा कि इस हमले में बच्चे मारे गए हैं. (Attack Pakistan) यह कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है और इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि ईरान ने हमला कहां किया और न ही एयरस्पेस के उल्लंघन के बारे में ज्यादा जानकारी दी. पाकिस्तान ने संप्रभुता के उल्लंघन की भी बात कही है.

पाक विदेश मंत्रालय के बयान के तीसरे पैरे में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि क्षेत्र के सभी देशों के बीच आतंकवाद एक साझा चुनौती है और इसके लिए मिलकर कार्यवाही की जरूरत है. (Attack Pakistan)ऐसी एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी रिश्तों के लिए ठीक नहीं है. इससे द्विपक्षीय भरोसे को चोट पहुंचती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

https://twitter.com/dilipkomakhan

ये भी पढ़ें...