नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8 बजे एशिया कप का महामुकाबला खेला जाएगा। जब-जब दोनों टीमें आमने-सामने उतरी हैं, मैदान पर विवाद और तनाव देखे गए हैं। इस बार भी हालात अलग नहीं हैं। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने दोनों देशों के रिश्तों को और कड़वा बना दिया है।
दुबई में होने वाला यह महामुकाबला सिर्फ क्रिकेट फैंस के लिए नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच हालात के लिहाज से भी बेहद खास और तनावपूर्ण माना जा रहा है। देशभर में पाकिस्तान के साथ मुकाबले का बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है, लेकिन टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है।
भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराकर जीत दर्ज की। हालांकि पाकिस्तान की बल्लेबाजी ओमान जैसी टीम के खिलाफ भी लड़खड़ा गई थी।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत एशिया कप में खिताब बचाने के इरादे से उतरा है। टीम इंडिया के पास बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाजों का संतुलित मिश्रण है। वहीं पाकिस्तान की टीम इस समय अंदरूनी उथल-पुथल से गुजर रही है। कप्तान और कोच बार-बार बदले जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल में 13 बार भिड़े हैं, जिसमें भारत ने 10 बार जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 बार ही जीत पाया है।
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर फलौदी सट्टा बाजार की टकटकी, जानिए किसे माना जा रहा फेवरेट
भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम।
लेखक परिचय
प्रिय पाठकों,
Webmorcha.com बीते 8 वर्षों से आपको भरोसेमंद समाचार और लेख प्रस्तुत कर रहा है। आपने हमें हमेशा भरपूर सहयोग और विश्वास दिया है, जिसके लिए हम आभारी हैं।
मैं बीते 30 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं। दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, नई दुनिया, हरिभूमि समेत कई क्षेत्रीय अख़बारों में कार्य कर चुका हूं। वर्तमान में Webmorcha.com का संचालन कर रहा हूं।
हमारा प्रयास है कि आपको हर दिन नई, ताज़ा और निष्पक्ष खबरें उपलब्ध कराएं।
धन्यवाद 🙏
– दिलीप शर्मा, पत्रकार